maun-palan

पौड़ी गढ़वाल : जिला मुख्यालय पौड़ी के विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने विभिन्न विभागों में जिला योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जनपद में जिला योजना के तहत हुए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में जिला योजना के तहत बेहतर कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला योजना के तहत करीब 80 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई थी। जिसमें से करीब 66 करोड़ की धनराशि विभिन्न विभागों को आवंटित कर दी गई है। जिला योजना की उपलब्धि 80 फीसद है। जो इस बात को स्पष्ट करती है कि जनपद की प्रगति संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि पौड़ी में नए प्रयोगों के तहत बेहतरीन विकास कार्य हुए हैं।

इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खिर्सू विकासखंड की न्याय पंचायत चमराड़ा में मधु ग्राम बनाए जाएंगे। जिसके तहत ग्रामीणों को मधु बाक्स व मौन पालन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा नैनीडांडा पटोटिया में उन्नत सेब की नर्सरी तैयार की जा रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिला योजना के तहत जनपद के विभिन्न पर्यटक स्थलों की सड़कों को चैरीब्लोसम रोड बनाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई हैं। प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल, लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत व पौड़ी विधायक मुकेश कोली ने कंडोलिया में बन रहे पार्क का निरीक्षण किया। इस अवसर प्रभारी सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, सीडीओ आशीष भटगाईं आदि मौजूद थे।