उत्तराखण्ड बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन (UBSE) ने आज (शनिवार) को 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 12 वीं में उधमसिंह नगर जिले के जसपुर की रहने वाली दिव्यांशी राज ने 98.4% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीँ 10 वीं कक्षा में खटीमा की काजल प्रजापति ने 98.4% अंक के साथ किया प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर जिला 84.04 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा और इंटरमीडियेट में भी बागेश्वर जिला 91.99 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा।
हाईस्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज नई टिहरी के अभय बड़ोनी ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में छठवां व टिहरी जिले में पहला स्थान प्राप्त किया।