Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022: उत्तराखंड की चर्चित विधानसभा सीटों में से एक डोईवाला सीट पर भाजपा ने आखिरकार अधिकारिक रूप से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कल तक डोईवाला सीट पर भारतीय जनता महिला मोर्चा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीप्ति रावत को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने की जोरशोर से चर्चा थी। परन्तु स्थानीय दावेदारों के विरोध एवं बागी तेवरों के बाद पार्टी ने बृज भूषण गैरोला को यहां से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद से डोईवाला विधानसभा सीट चर्चाओं आ गयी थी। कल रात तक इस सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की करीबी मानी जाने वाली दीप्ति रावत भारद्वाज का नाम लगभग तय माना जा रहा था। जिसके के बाद स्थानीय बीजेपी कार्यकर्त्ता बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने के विरोध में उतर आए थे। इसी को देखते हुए अब पार्टी ने इस सीट के लिए बृज भूषण गैरोला पर दांव खेला है। बृज भूषण गैरोला भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी माने जाते है।
यह भी पढ़ें: