Uttarakhand General OBC Employees Association pauri garhwal

पौड़ी : उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी पर लगाए गए आरोपों की जांच के आदेश के विरोध में आज जनपद पौड़ी के जनरल ओबीसी कार्मिकों द्वारा जिलाधिकारी गढ़वाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। संगठन के पदाधिकारियों  द्वारा निर्णय लिया गया यदि दीपक जोशी पर लगाए गए आरोप को शीघ्र ही खारिज नहीं किया जाता तो जनपद पौड़ी के तमाम जनरल ओबीसी सदस्यों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से दीपक जोशी के खिलाफ द्वेषपूर्ण भावना के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसोसिएशन ऐसी कार्रवाई का कड़ा विरोध करती है।