doctors-removed-from-service

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने 100 डॉक्टरों को नौकरी से हटा दिय़ा है। गुरुवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को उत्तराखंड में ऐसे 100 डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं जो लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला अस्पतालों में ICU के काम में तेजी लेने तथा H1N1 इन्फ्लुएंजा से बचाव के लिए व्यापक तैयारियों व दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री ने पहाड़ी क्षेत्रों में हाईरिस्क प्रेगनेंसी के मामलों पर अधिकारियों व डॉक्टरों को लगातार नजर रखने के भी निर्देश दिए हैं। सुरक्षित प्रसव हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले में इस दिशा में सराहनीय कार्य हो रहा है, इससे अन्य जिले भी सबक लें।