उत्तराखंड सरकार साल 2023 में प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों की बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्य सरकार साल 2023 में 20 हजार सरकारी भर्तियां निकालने जा रही है। नए साल के मौके पर हल्द्वानी पहुंचे उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही।
कबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पूरे प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में सरकार जनता के लिए कई योजनाओं को लेकर आ रही है। इससे उत्तराखंड का विकास होगा। उन्होंने कहा कि 2023 में सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। इसके अलावा सरकार बेरोजगारों के लिए रोजगार का द्वार खोलने जा रही है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 20 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देने जा रही है।
साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए हर घर नल हर नल में जल योजना के तहत लोगों को स्वच्छ पानी पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को मुफ्त में पांच लाख की इलाज हो सके, इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। इसके अलावा 2024 तक प्रदेश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि उत्तराखंड के 25 साल पूरे होने पर ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड के लिए बड़ा आयोजन सरकार करने जा रही है। जिससे कि उत्तराखंड को नशा मुक्त किया जा सके।