Uttarakhand Judicial Service

देहरादून : उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) परीक्षा-2019 का परिणाम परिणाम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आज जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में कुल 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आयोग ने इसी साल 22 मई को पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया था। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को 17 से 20 सितंबर के बीच साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। मंगलवार को जारी नतीजों में कुल 17 उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है। परीक्षा में उदिशा सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। चयनित अभ्यर्थियों में उदिशा सिंह, आदर्श त्रिपाठी,  अंजू,  हर्षिता शर्मा, स्नेहा नारंग, प्रियांशी नागरकोटी,  गुलिस्तां अंजुम, प्रिया शाह, आयशा फरहीन, जहां आरा अंसारी, नितिन शाह,  संतोष पच्छमी,  शमशाद अली,  देवांश राठौड़, सिद्धार्थ कुमार, अलका,  नवल सिंह बिष्ट के नाम शामिल है।

यहाँ देखें रिजल्ट

https://ukpsc.gov.in/contents/listing/1-results