kumkum-joshi

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लोअर पीसीएस-2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। बागेश्वर की कुमकुम जोशी ने लोअर पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड टॉप कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कुमकुम जोशी मूल रूप से बागेश्वर जिले के नुमाइशखेत की रहने वाली हैं। कुमकुम के पिता महेश जोशी जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक हैं। कुमकुम की शिक्षा बागेश्वर से ही हुई है। कुमकुम ने पंतनगर विश्वविद्यालय से बीएससी किया और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ सोशल साइंस मुंबई से Master in Social Work (MSW)  करने के बाद अब वह आइएएस की तैयारी कर रही हैं।

लोअर पीसीएस परीक्षा से नायब तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक, कर अधिकारी और परिवहन कर अधिकारी के कुल 150 पदों पर भर्ती के लिए चयन किया गया है। जिनमे कुमकुम ने पहला स्थान हासिल किया।

नायब तहसीलदार के लिए 45, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पूर्ति निरीक्षक के लिए 84 जबकि परिवहन विभाग में कर अधिकारी के लिए 15 युवावों का चयन हुआ है।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के वर्णित नेगी ने सिविल सेवा परीक्षा में हासिल की 13वीं रैंक, सौम्या को 30वां स्थान