Ayush Mamagai of Pauri topped in 12th

Uttarakhand Sanskrit Board Result 2024: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद हरिद्वार की ओर से शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। उत्तराखंड संस्कृत बोर्ड 12वीं (उत्तर मध्यमा) में पौड़ी गढ़वाल के आयुष ममगाई ने 91% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया। जबकि कक्षा 10वीं बोर्ड (पूर्व मध्यमा) की परीक्षा में उत्तरकाशी के राहुल व्यास ने प्रदेश में टॉप किया है। राहुल व्यास श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्र हैं। जबकि आयुष ममगाई ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल, सितोनस्यूं पौड़ी गढ़वाल के छात्र हैं।

12वीं में पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के दीक्षांत डंगवाल और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल देहरादून की रिंकी बरिहा ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाया। वहीं पंजाब सिंध क्षेत्र साधु महाविद्याल ऋषिकेश के नीरज बिजल्वाण और श्री शिवनाथ संस्कृत महाविद्याल के दिशु को तीसरा स्थान मिला।

वहीं दसवीं में श्री जयदयाल अग्रवार संस्कृत विद्याल श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल के सक्षम प्रसाद ने प्रदेश में दूसरा और दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्याल हल्द्वानी नैनीताल के जगदीश चंद्र तिवारी ने तीसरा स्थान पाया।

वहीँ ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ झोंजल के 5 छात्रों ने  10 वीं में टॉप टेन में स्थान बनाया है। जिसमें  शशांक ने 5 वां, आदित्य गैरोला व श्रेयांश ने  संयुक्त रूप से 6 वां, जबकि आदित्य थपलियाल व दिव्यांशु थपलियाल ने संयुक्त रूप से 8 वां स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय में उत्साह का माहौल रहा प्रधानाचार्य अनसुया प्रसाद सुन्दरियाल व वरिष्ठ अध्यापक नवीन जुयाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों व हमारे शिक्षकों की दिनरात की मेहनत का सुखद परिणाम निकला।

आचार्य नवीन ममगाँई , अनूप कुकरेती, ईशान , कमलदीप, आशीष , नीरज, अकिंत आदि अध्यापकों ने सभी छात्रों को बधाई दी, सभी अभिभावकों ने भावुक होकर गुरूजनों का धन्यवाद दिया। आयुष ममगाई  ग्राम मूल मोल्ठी नंदवालस्यूं पट्टी पौड़ी विकासखंड के निवासी है। आयुष ममगाई की माता रेनू देवी गृहणी है। पिताजी निजी कंपनी में जॉब करते है। बालक की इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों को दिया और गुरुजनों का विशेष आभार व्यक्त किया।

जगमोहन डांगी