national-games

देहरादून: उत्ताराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड को वर्ष 2020 में नेशनल गेम्स की मेजबानी करने का अवसर मिलने वाला है। इस संबंध में हाल ही में भारतीय ओलंपिक संघ ने एक पत्र राज्य सरकार को भेजा है। इस पत्र के हिसाब से सरकार ने राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

बतादें कि उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी वर्ष 2018 में करनी थी। भारतीय ओलंपिक संघ ने पहले 2014 में 36वें राष्ट्रीय खेल गोवा में, 2016 में 37वें राष्ट्रीय खेल छतीसगढ़ में और फिर 2018 में 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में होने की सूची जारी की थी। लेकिन 2014 में 36वें और 2016 में 37वें राष्ट्रीय खेल नहीं हो पाए हैं। परन्तु अब गोवा ने 36वें राष्ट्रीय खेल इसी साल कराने पर सहमति दी है। इसलिए उत्तराखंड को वर्ष 2020 में नेशनल गेम्स की मेजबानी करने का अवसर मिलेगा।

भारतीय ओलंपिक संघ ने प्रदेश सरकार को पत्र भेजा है। पत्र में साफ किया गया है कि अगर इस वर्ष गोवा राष्ट्रीय खेल कराता है तो उत्तराखंड में 2020 में राष्ट्रीय खेल आयोजित हो सकते हैं।