देहरादून: गुरुवार का दिन उत्तराखंड के क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। गुरुवार को उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने देहरादून के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बिहार के खिलाफ आगाज किया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ऐतिहासिक मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने बिहार को पहली पारी में मात्र 60 रनों पर समेट दिया। गुरुवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के अपने पहले ऐतिहासिक मुकाबले में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उत्तराखंड ने दीपक धपोला की शानदार गेंदबाजी के दम पर बिहार को मात्र 60 रनों पर ढेर कर दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 201 रन बना लिए। इस प्रकार उत्तराखंड को पहली पहले दिन पहली पारी के आधार पर 141 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिल गई है। पहले दिन के खेल की समाप्ति पर कप्तान रजत भाटिया 14 और दीपक धपोला दो रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम उस समय संकट में आ गई जब उत्तराखंड के तेज गेंदबाद दीपक धपोला ने पहले ही ओवर दो जबरदस्त झटके दे दिए। दीपक धपोला ने तीसरी गेंद पर बिहार के सलामी बल्लेबाज विकास रंजन को एवं पांचवीं गेंद पर दूसरे क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे बाबुल कुमार को एलबीडब्ल्यू आउट कर शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। कुमार रंजन ने पारी की संभालने की कोशिश की, लेकिन धपोला ने पांच रन के निजी स्कोर पर कुमार रंजन को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद भी धपोला का कहर जारी रहा। धपोला ने अपने 8.1 ओवर के शानदार स्पेल में महज 13 रन देकर कुछ छह विकेट चटकाये।
धपोला के अलावा धनराज शर्मा ने 21 रन देकर दो व सनी राणा ने 20 रन देकर एक विकेट झटके। इसके चलते बिहार की पूरी टीम 22.1 ओवर में 60 रन पर ढेर पर हो गई। विहार की ओर से विवेक मोहन ने 13, केशव कुमार ने 11 व आशुतोष अमन ने 10 रन बनाये। इसके अलावा कप्तान प्रज्ञान ओझा समेत कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। इसके बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे करणवीर कौशल व विनीत सक्सेना ने संभलकर पारी की शुरूआत की। टीम का स्कोर 23 पहुंचा था कि पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर बिहार के गेंदबाज अनुन्य नारायण सिंह ने विनीत सक्सेना को सात रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद उत्तराखंड की टीम ने लगातार दो विकेट खो बैठी। कार्तिक जोशी 30 गेंदों में पांच व वैभव पंवार ने सात गेंदों में दो रन बनाकर आउट हो गये, लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाजी करणवीर मैदान में लंगर डाल कर जमे रहे। इस दौरान करणवीर ने बिहार के कप्तान व इंडिया टीम के खिलाड़ी रहे प्रज्ञान ओझा की गेंद पर छक्का मारकर महज 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही करणवीर सिंह रणजी में अर्धशतक जमाने वाले उत्तराखंड के पहले बल्लेबाज भी बन गये।
करणवीर सिंह के बाद सौरभ रावत ने भी 96 गेंदों पर अर्धशतक जमा दिया। करणवीर सिंह ने सौरभ रावत के साथ मिलकर टीम के स्कोर को डेढ़ सौ के पार पहुंचा दिया। दोनों ही बल्बेबाजों ने संभलकर खेलने के साथ ही बड़े-बड़े शॉट भी लगाये। सौरभ रावत 64 रन पर आउट हुए। वहीं करणवीर धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन नौ रन से शतकवीर बनने से चूक गये। आउट से पहले करणवीर सिंह ने 135 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के की बदौलत 91 रनों की शानदार पारी खेली। पहले दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान रजत भाटिया 14 व दीपक धपोला ने दो रन पर नाबाद लौटे, जबकि उत्तराखंड टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाकर 141 रन की बढ़त ले ली थी। बिहार की ओर से समर कुरैशी ने तीन, आशुतोष ने दो एवं अनुन्य नारायण सिंह व प्रज्ञान ओझा ने एक-एक विकेट झटके।