gniot-sport-fest

ग्रेटर नोएडा: अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में ग्रेटर नॉएडा के जीएनआईओटी कॉलेज के छात्रों ने अपने हुनर का परचम लहराया। गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के इंटरकॉलेज फेस्ट में जीएनआईओटी ने कुल 21 पदक जीते साथ ही कॉलेज की बास्केटबॉल टीम ने रनरउप का खिताब भी जीता। इस प्रतियोगिता में गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र के 16 कॉलेजों ने भाग लिया। जिसमे बास्केटबॉल के अलावा एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और फुटबॉल की भी प्रत्योगिताएं हुईं। जीएनआईओटी कॉलेज ने पहला मैच जीएल बजाज से जीता एवं सेमि फाइनल्स में जेएसएस नोएडा को धूल चटाई। जीएनआईओटी कॉलेज की बास्केटबॉल टीम ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के साथ फाइनल में मुकाबला कर रनर उप का खिताब जीता। वर्षा वर्मा ने हाई जम्प और लॉन्ग जम्प में २ स्वर्ण पदक हासिल किये और चन्दन झा ने 400 मीटर रिले रेस में 2 स्वर्ण पदक जीते। बास्केटबाल टीम ने 10 रजत पदक जीते। इसके अलावा 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 1 कांस्य पदक भी छात्रों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में अपने नाम किया। इस जोनल स्पोर्ट्स फेस्ट में जीएनआईओटी कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कॉलेज के स्पोर्ट्स को ऑर्डिनेटर सुदीप यादव ने छात्रों का साथ देकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जीएनआईओटी कॉलेज के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने स्पोर्ट्स इंचार्ज सचिन चतुर्वेदी और सुदीप यादव का आभार व्यक्त किया एवं विजेताओं को बधाई दी।