नयी दिल्ली: रविवार को दिल्ली के इंटरनेशनल यूथ हॉस्टल, चाणक्यपुरी में उत्तराखंडी फिल्म ‘खोली का गणेश’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। पद्मा सिद्धी, पंडित फिल्म्स एवं मीडिया हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘खोली का गणेश’ सामाजिक बंधनों और जातिगत भेदभाव के खिलाफ प्रेम की एक मार्मिक कहानी को दर्शाती है। ‘खोली का गणेश’ दो सच्चे दिलों की कहानी है, जिनका प्यार समाज की संकीर्ण सोच की दीवारों से टकराता है। फिल्म दर्शकों को एक गहन भावनात्मक यात्रा पर ले जाती है जहाँ प्यार, संघर्ष और आत्म-स्वीकृति जैसे विषयों को खूबसूरती से पिरोया गया है।

फिल्म के निर्माता जयदीप पांगाल हैं, जबकि फिल्म का लेखन एवं निर्देशन अविनाश ध्यानी ने किया है। फिल्म में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गई है। दिल को छू लेने वाली इस प्रेम कहानी में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी का अभिनय शानदार है। इनके अलावा रश्मि नौटियाल, विनय जोशी और दीपक रावत आदि कलाकारों ने उन्दा अभिनय किया है।

प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के लेखक एवं निर्देशक अविनाश ध्यानी, निर्माता जयदीप पांगाल, डिस्ट्रीब्यूटर विकास जैन के अलावा फिल्म की मुख्य स्टारकास्ट शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ कलाकार रश्मि नौटियाल, विनय जोशी और दीपक रावत, फिल्म से जुड़े महत्वपूर्ण सदस्य एडिटर धनंजय ध्यानी, लाइन प्रोड्यूसर जीत मैला गुरूंग, एग्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर रेज़ा ख़ान भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस मौके पर टीम ने मीडिया से संवाद करते हुए फिल्म के विषय, निर्माण प्रक्रिया और समाज में इसके संदेश के महत्व पर चर्चा की। टीम ने बताया कि फिल्म ‘खोली का गणेश’ आगामी 18 अप्रैल 2025 को देहरादून के सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। और जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी और यह निश्चित ही दर्शकों को एक भावनात्मक और सोचने पर मजबूर कर देने वाला अनुभव प्रदान करेगी।