Uttarakhand Golden Girl Mansi Negi: उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने चीन में भारत का परचम लहराया है। चीन के चेंगदू शहर में आयोजित FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में 20 किमी. वॉक रेस की टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इस जीत में उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने भी अहम भूमिका निभा कर देश व अपने प्रदेश का मान बढ़ाया है। 5 अगस्त को मानसी नेगी, प्रियंका गोस्वामी, निकिता लांबा और पूजा की भारत की महिला रेस वॉकिंग टीम ने चीन में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में कांस्य पदक देश का नाम रोशन किया है।
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में 20 किमी. वॉक रेस में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चीन ने जीता है जबकि रजत पदक स्लोवाकिया को मिला है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में भारत अब तक 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य समेत 26 पदक के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारत का यह अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
मानसी के कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा कि मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक होगी। मूलरूप से चमोली जनपद की रहने वाली मानसी नेगी लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं।
मूलरूप से चमोली जिले के मझोठी गांव की मानसी नेगी एक युवा एथलीट हैं। मानसी नेगी 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड बनाने के साथ ही स्वर्ण पदक को अपने नाम कर चुकी हैं। इसके साथ ही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 20 किलोमीटर वॉकिंग रेस प्रतियोगिता में भी मानसी नेगी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई है. सीएम धामी ने ट्वीटर पर लिखा कि “चीन में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई ! आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है, उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।”
चीन में हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 में उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी जी को 20 किमी वॉक रेस टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई !
आपकी इस उपलब्धि पर पूरा देश गौरवान्वित है, उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं।#WorldUniversityGames pic.twitter.com/c2sNSnU38L
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2023