उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को गायन क्षेत्र में पहचान दिलाने के उद्देश्य से दिल्ली की एक सामाजिक संस्था “बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था” द्वारा एक सराहनीय पहल की जा रही है। जिसके तहत दिल्ली में बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के माध्यम से एक प्रतिभा खोज कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है।
उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे बच्चे जिनकी आवाज मधुर है और उनकी इच्छा गायन और संगीत क्षेत्र में उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कुछ अच्छा करने की है तो उन्हें इस मंच के माध्यम से एक नई पहचान मिल सकती है।
अगर आप की उम्र 10 से 18 साल है और कंठ सुरीला है तो आप कोई भी एक उत्तराखंडी गीत गाते हुए अपना एक छोटा सा वीडियो नीचे दिए गए व्हाट्सएप्प नंबरों पर भेज दें. वीडियो के साथ आप अपना नाम, गांव का पूरा पता, संपर्क नंबर और हो सके तो अपने स्कूल प्रिंसिपल व् ग्राम प्रधान का संपर्क नंबर भी दें! वीडियो निम्न लिखित नबरों पर भेजें!
राजपाल पंवार-9810470139
उमेश रावत-9910921767
रमेशचंद-8802385956
सोनू वर्मा गिरीश-9582690870
अंकिता चौहान-9599753215
बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था के मिडिया प्रभारी श्री चमोली जी ने बताया इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत हमारे पास जितनी भी वीडियो आएंगी उनको संस्था द्वारा निर्धारित जज परखेंगे और उनमें से 15 बेहतरीन गायकों को चुना जाएगा। इन 15 बच्चों की हम दिल्ली में एक प्रतियोगिता कराएंगे जिसमें प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चे को 21,000/- रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 11,000/- रुपये, तृतीय स्थान वाले को 5,100/- रुपये, और बाकी सभी बच्चों को 2,100/- रुपये, की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
आप सभी से अनुरोध कि आपकी नजर में यदि कोई बच्चा उत्तरखंड के गाँव मे रहता है और उसमें गायन क्षमता है तो अति शीघ्र हमें उनकी वीडियो भेजें। आपके सहयोग से प्रतिभाओं का भविष्य सुधर सकता है।