कार्यक्रम

मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार तथा महामहिम राज्यपाल पुरस्कार एवं ज्योतिष भारत रत्न से सम्मानित राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी के हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला की पहल पर वन क्षेत्राधिकारी रवीन्द्र सिह विष्ट, जनपद पौडी गढवाल के मार्ग दर्शन मे वन महोत्सव कार्यक्रम रा. इ. का. सुमाड़ी, खिर्सू ब्लॉक, पौड़ी गढवाल के परिसर मे भव्य समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री के. एल. तिवारी द्वारा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे श्री चमोला ने वनो का महत्व, पर्यावरण संरक्षण मे वृक्षो की उपयोगिता, सोलह संस्कारों मे वृक्षो की उपयोगिता, वन महोत्सव की आवश्यकता आदि विषयो पर विस्तृत रूप से चर्चा की। वन क्षेत्राधिकारी विष्ट ने कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र मे चमोला का प्रयास अतुलनीय है। अपने अध्यापन कार्य के साथ-साथ इस तरह की गति विधियो को सम्पादित करना विशिष्टता को दर्शाता है। इस तरह के कार्यक्रमो से समाज मे अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य श्री के. एल. तिवारी ने कहा कि श्री चमोला के प्रयास अनुकरणीय हैं। पर्यावरण संरक्षण के वन महोत्सव जैसे कार्यक्रमो का होना नितान्त आवश्यक है।

गणित अध्यापक श्री हरेन्द्र कुमार ने कहा कि पौधरोपण कार्यक्रमो के साथ पौधो का संरक्षण करना भी जरूरी है। इस मौके पर डॉ. सविता भन्डारी, संगीता सिह, आशा डिमरी, कविता शर्मा, दीप शिखा नौटियाल आदि शिक्षिकाओ ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश चमोली हिन्दी प्रवक्ता तथा जीव विज्ञान प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र सिह रावत ने किया। द्वितीय सत्र मे वन विभाग से आये हुए वन कर्मियो तथा शिक्षक शिक्षिकाओ व छात्र छात्राओ ने विद्यालय परिसर मे विभिन्न प्रजाति के पौध जैसे आवला, नीम, आम, जामुन, कटहल, अनार, आवलाहेडा, वहेडा आदि पौध रोपित किये।