vandana-kala-wins-car

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी के रामलीला मैदान में आयोजित 5 दिवसीय शरदोत्सव-2019 कार्यक्रम के लक्की ड्रा कूपन प्रतियोगिता के पुरस्कारों की घोषणा आज (रविवार 24 नवंबर) रामलीला मैदान में की गई। पालिका प्रशासन ने लक्की ड्रॉ निकालने के लिए पहले 17 नवंबर की तिथि निर्धारित की थी, परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों से इसे बदलकर 24 नवंबर कर दिया गया था। रविवार को रामलीला मैदान में कुल 128 पुरस्कारों वाली इस लक्की ड्रा प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गए। नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने लक्की ड्रा कूपन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार शिक्षिका वंदना काला के नाम रहा। वंदना काला ने प्रथम पुरस्कार के रूप में एक सफ़ेद रंग की चमचमाती ऑल्टो कार जीती। प्रतियोगिता का द्वितीय पुरस्कार पल्सर बाइक तानिया रावत ने जीता। जबकि तृतीय पुरस्कार दो लोगों प्रदीप सिंह और राहुल कुमार का नाम रहा। दोनों विजेताओं को टीवीएस जुपीटर स्कूटी दी गई। इसके अलावा लक्की ड्रा कूपन प्रतियोगिता में लैपटॉप, मोबाइल फोन, फ्रीज, वासिंग मशीन, मिक्सी सहित करीब 128 उपहार विजेताओं को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कूपन प्रतियोगिता के विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए शहरवासियों से ग्रीष्मोत्सव में फिर से लक्की ड्रा के आयोजन को लेकर तैयार रहने को कहा। इस अवसर पर सभासद मनमोहन सिंह, विक्रम सिंह रावत, एसपी बहुगुणा, अनीता काला,अनीता रावत, सुनीता देवी, रंजीता गौरसाली,  हेमंती गुसांई आदि ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से प्रवीन नेगी, इनायत हुसैन व सतेंद्र रावत द्वारा किया गया।