vande-bharat-express-dehradun

Delhi-dun Vande Bharat Express : उत्तराखंड को जल्द वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 मई को नई दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारम्भ करेंगे। यह देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी। इससे पहले 18 मई को पीएम मोदी ने ओडिशा के पुरी-हावड़ा रूट पर देश की 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के अधिकारियों की टीम देहरादून पहुंची। टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन का मुआयना किया। रेलवे अधिकारियों ने देहरादून से वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की जानकारी दी। उनके मुताबिक, यह 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी, जो 160 किमी/घंटे की स्पीड से चलेगी।

फिलहाल देहरादून से नई दिल्ली तक 6 ट्रेनों का संचालन होता है। इसमें शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, नंदा देवी एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं। अब वंदे भारत क नाम भी इसमें जुड़ जाएगा। उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे अधिकारियों ने सारी तैयारियां कर ली हैं।

हो सकते हैं ये स्टॉपेज

वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से यूपी को क्रॉस करते हुए उत्तराखंड ट्रक पहुंचेगी। यह सुपर फास्ट ट्रेन दिल्ली से उत्तराखंड के बीच किन जगहों पर रुकेगी इसके बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की और हरिद्वार में इसके स्टॉप हो सकते है।

कितना होगा किराया?

दिल्ली से देहरादून के बीच संचालित होने वाली वंदे भारत ट्रेन शाम 5 बजे दिल्ली से रवाना होगी तथा रात के लगभग 10 बजे देहरादून पहुंचेगी। वहीं देहरादून से यह ट्रेन सुबह 8 बजे रवाना होगी तथा दोपहर को 1 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। अगर बात करें किराए की तो एसी चेयरकार का किराया 915 रुपये तथा एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1425 रुपये तक रहेगा।

कितना लगेगा समय?

दिल्ली-देहरादून के बीच अभी भी कई ट्रेनें चलती हैं, लेकिन उनका ट्रैवल टाइम थोड़ा ज्यादा है। वंदे भारत के चालू हो जाने से यह सफर कम समय में पूरा किया जा सकेगा। दिल्ली-देहरादून का सफर 315 किलोमीटर का है। और यह ट्रेन 160 किमी/घंटे की रफ्तार से चलती है, तो उस हिसाब से माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन के जरिये देहरादून से दिल्ली का सफर करीब साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा। हालाँकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून से दिल्ली का सफर पूरा करने में वंदे भारत करीब 5 घंटे का समय लेगी। इसकी सही जानकारी 25 मई को हि मिल सकेगी।