Pauri News: उत्तराखंड परिवहन विभाग ने पौड़ी जिले में अलग से फ़िटनेस सेंटर और वाहन चालन अनुज्ञाप जारी करने के लिए अलग से केंद्र बनाने का मन बनाया है। इसके लिए श्रीनगर में भूमि तलाशी जा रही है। सबकुछ ठीक रहा तो पौड़ी और रुद्रप्रयाग जनपदों के व्यावसायिक वाहनों को वाहनों की फ़िटनेस के लिए श्रीनगर तक कि दूरी तय करनी पड़ेगी। अभी तक पौड़ी, कोटद्वार और रुद्रप्रयाग में पंजिकृत वाहनों के स्वस्थता प्रमाण पत्र संभाग के RI द्वारा ही अपने सहायक परिवहन अधिकारी के कार्यालय से ही जारी कर दिये जाते थे।
सरकार हवाले से जानकारी मिल रही है कि श्रीनगर स्थित गंगादर्शन बैंड के समीप खंडाह में इस तरह का केंद्र बना दिया जाय, इसके लिये 20 नाली भूमि तलाशी जा रही है। स्वरोजगार करने वाले व्यावसायिक वाहनों के स्वामी पहले से ही हाफ़ रहे हैं। ऐसे में उनको प्रति वर्ष फ़िटनेस के लिये श्रीनगर की दौड़ लगानी पड़ेगी। सबसे ज्यादा परेशानी कोटद्वार के वाहन स्वामियों को झेलनी पड़ेगी।
बताया जा रहा है कि जन चेतना मंच पौड़ी संयोजक दलबीर सिंह नेगी ने क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी से मुलाकात कर परिवहन विभाग पौड़ी का ऑटोमैटिक टेस्टिंग लैब (फिटनेस) एवं ड्राइविंग स्कूल तथा ट्रैफिक पार्क पौड़ी नगर में स्थापित करने की मांग की है। पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि वह इस संबंध में शीघ्र ही परिवहन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात करेंगे।
पौड़ी से जगमोहन डांगी की रिपोर्ट