श्रीनगर: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग की पूर्व छात्रा वीनस चौधरी ने NEET परीक्षा 2024 परीक्षा में 7158 रैंक प्राप्त कर रुद्रप्रयाग सहित अपने गांव डुंगरा का नाम रोशन का किया है। मूल रूप से डुंगरा बचणस्यूं निवासी वीनस का परिवार गुलाब राय, रुद्रप्रयाग में निवास करता है। वीनस ने इंटरमीडिएट परीक्षा गत वर्ष अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग से 96.6% अंकों के साथ उत्तीर्ण की एवं जनपद रुद्रप्रयाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गत वर्ष वीनस ने नीट में 579 अंक प्राप्त किये एवं पुनः इस वर्ष नीट 2024 में 720 में से 685 अंक प्राप्त किए।
वीनस के पिता उत्तम सिंह चौधरी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाडव में गणित अध्यापक हैं तथा माता सुषमा चौधरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में शिक्षिका हैं। वीनस की सफलता पर राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता नरेश जमलोकी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
राजकीय इंटर कॉलेज देहलचौंरी के प्रधानाचार्य राकेश नैथानी, राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी तथा अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य राम कांडपाल ने वीनस की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वीनस की यह सफलता राजकीय इंटर कॉलेज कॉलेजों मैं अध्यनरत अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। सभी राजकीय शिक्षकों को उस पर गर्व है।
देवभूमि संवाद की ओर से वीनस चौधरी एवं उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।