lack of regular water supply in dozens

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत असवालस्यूं पट्टी के कई गांवों के ग्रामीण इन दिनों पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्र कई गांवों के लिए संचालित मुंडनेश्वर पेयजल योजना से नियमित जलापूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने प्रभारी डीएम आशीष भटगांई से मुलाकात कर मुंडनेश्वर पेयजल योजना के पानी का असवालस्यूँ क्षेत्र में नियमित आपूर्ति न होने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही पेयजल की समस्या को हल करने की मांग की है।

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष (गढ़वाल विवि श्रीनगर) ग्राम थैर निवासी मंजीत सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रभारी डीएम आशीष भटगांई को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में मुंडनेश्वर पेयजल योजना के पानी की असवालस्यूँ क्षेत्र में नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है, यहाँ महीने में केवल 15 दिन ही पानी की सप्लाई हो पा रही है जिस कारण क्षेत्र के कई गांवो में पेयजल संकट बना हुआ है, लोगों को मजबूरी में दूरदराज के जलस्रोतों से पीने का पानी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि इस योजना से थैर, गोविंदपुर, हाचुई आदि गांवों में पिछले 2 सालों से नलकूप व टैंक भी बने हुए हैं लेकिन अभी तक गांव में पानी नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने जल्द ही प्रभारी डीएम से ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई है।

प्रभारी डीएम व मुख्य विकास अधिकारी(CDO) आशीष भटगांई ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को इस योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने के साथ ही थैर, गोविंदपुर, हाचुई आदि गांवों में जल्द पानी पहुंचाने के लिए नई पाइप लाइन के काम में तीव्रता लाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही CDO कहा कि बहुत जल्द जल जीवन मिशन के तहत “हर घर जल हर घर नल” की सुविधा कल्जीखाल विकासखंड में शुरू की जाएगी।

जगमोहन डांगी