देवाल: देवसारी के ग्रामीण सड़क मामले में चुनाव बहिष्कार के ऐलान पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि थराली उप चुनाव का ही नहीं अपितु रोड़ न बनी तो लोक सभा चुनाव का भी बहिष्कार होगा। गौरतलब है कि देवाल प्रखंड के देवसारी ग्राम पंचायत के ग्रामीण लंबे अरसे से सड़क निर्माण की मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद सड़क निर्माण का मामला फाइलों में ही उलझा पड़ा हुआ है। सड़क निर्माण न होने से नाराज ग्रामीणों ने हाल ही में बैठक कर थराली विधान सभा उप चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसकी सूचना निर्वाचन के साथ ही प्रशासन को भी दे दी गई थी। इसी के चलते लोनिवि व ग्रामीण के बीच इस मामले को लेकर वार्ता हुई। हालांकि लोनिवि के अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनाने का काम किया लेकिन दो घंटे तक चली यह बैठक बेनतीजा रही। प्रधान बाली राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सरकोट-देवसारी सड़क की फाइल संशोधनों के साथ भारत सरकार को भेजी जा रही है किंतु वहां से कुछ आपति के साथ फाइल लौट रही है। इसलिए वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस कारण सड़क निर्माण बाधा आ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने से गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में पलायन करते जा रहे हैं। इस मामले में अधिशासी अभियंता ने कोई निश्चित अवधि बताने पर भी स्थिति साफ नहीं की और कहा कि सड़क निर्माण में अभी समय लगेगा। ग्रामीणों का कहना था कि सीएम की घोषणा के बावजूद सड़क के निर्माण विलंब होना समझ से परे है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि इस चुनाव का बहिष्कार तो होगा ही अपितु भविष्य में लोग सभा और पंचायती चुनाव का भी सड़क न बनने पर बहिष्कार होगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष चंद्र सिह गडिया, क्षेपंस मंजू देवी, सुरेंद्र सिंह, आलम सिंह, गोविंद सिह, भूपाल सिंह परिहार, महिपाल सिंह कठैत,  त्रिलोक राम, मंजू देवी, विमला देवी, पुष्पा देवी, कलम सिंह समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।