श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में रविवार को एनएसएस के स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरिता उनियाल एवं नीनू किमोठी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. ‘स्वच्छांजलि’ कार्यक्रम में स्वयसेवियों ने विद्यालय प्रांगण में बाटिकाओं की निराई गुड़ाई, प्लास्टिक एकत्रीकरण, गाजर घास का उन्मूलन किया गया.
इस दौरान कक्षा कक्षों की सफाई भी की गयी. N.S.S. के नियमित शिविर में स्वयंसेवी प्रिया, साक्षी, आरती, स्नेहा, आफिया, पूजन, नैन्सी, सोनाली आदि ने विशेष सहयोग किया. स्वयंसेवियों ने इससे पूर्व प्रभातफेरी भी उत्साहपूर्वक संचालित की.