Bageshwar Assembly by-election on September 5

Bageshwar By Election: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 188 पोलिंग पार्टियों को सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने डिग्री कालेज मैदान से हरी झंडी दिखाकर पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक मतदान कराने के लिए निर्वाचन क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी सेक्टरों मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान पार्टियों के बूथ पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से जिला कंट्रोल रूम और आरओ को देना सुनिश्चित करेंगे।

कल (मंगलवार) सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इस बार 1,18,264 मतदाता बागेश्वर के रण में उतरे 5 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला करेंगे। इस बार मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। दरसल बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी। इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है। जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है।

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में इस बार कुल 1,18,264 मतदाताओं में से 60,076 पुरुष और 58,188 महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार पांच पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें बीजेपी से पार्वती दास, कांग्रेस से बसंत कुमार, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली शामिल हैं।

8 सितंबर को होगा परिणाम जारी

बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद ही एग्जिट पोल की अनुमति दी गयी है। जबकि मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद ही ओपनियन पोल जारी करने की की अनुमति दी गयी है। 8 सितंबर को वोटों की गिनती शुरू होने के बाद इस उप चुनाव के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।