देहरादून: शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी विद्यालयी शिक्षा परिषद के नए सचिव बन गए हैं। सेमल्टी ने आज से विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। रविवार को वर्तमान सचिव नीता तिवारी के रिटायर होने की वजह यह पद खाली हुआ है। अब तक सेमल्टी परिषद में अपर सचिव पद पर कार्यरत थे। आज से वे प्रभारी सचिव के रूप में काम काम देखेंगे। विद्यालय शिक्षा परिषद अपर सचिव के रूप में विनोद प्रसाद सेमेल्टी का कार्य बहुत सराहनीय रहा है। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए शिक्षकों ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विद्यालयी शिक्षा परिषद बेहतरीन कार्य करेगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से परिषद कार्यालय काफी सुर्खियों में रहा है। निवर्तमान सचिव तिवारी उनसे कनिष्ठ अधिकारियों को बड़े पद के चार्ज देने के खिलाफ काफी मुखर थीं। उनका आरोप था कि उनके कनिष्ठ अधिकारी महावीर सिंह बिष्ट को माध्यमिक शिक्षा निदेशक और परिषद का सभापति का दायित्व दिया गया है। जबकि और भी कनिष्ठ सेमल्टी को उनके कई अधिकार दे दिए गए हैं। हालांकि शासन ने तिवारी के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया। साथ ही सचिव को कार्य विस्तार देने की पंरपरा को भी इस बार रोक दिया गया।