Ankita Bhandari murder case: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड मामले का ‘ VIP ‘ कौन था, यह न केवल आम लोगों के लिए बल्कि उत्तराखंड पुलिस के लिए भी मिस्ट्री बना हुआ है। 18 सितंबर को हुए अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में जांच कर रही SIT को करीब 2 महीने का समय पूरा होने जा रहा है। परन्तु अब भी SIT के हाथ उस वीआईपी गेस्ट से दूर हैं। जिसका जिक्र अंकिता ने अपने दोस्त के साथ हुए व्हाट्सएप चैट में किया था।
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया में एक बड़ा बयान दिया है जिससे सनसनी मच गयी है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने VIP गैस्ट को लेकर कुछ संकेत दिए हैं।
हरीश रावत ने लिखा है कि, अंकिता हत्याकांड में वह VIP कौन ? जिसको खुश करने से इंकार का मूल्य जान देकर अंकिता को चुकाना पड़ा। यह सवाल आज अंकिता के मां-बाप का ही नहीं है, उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति का है और देश का भी प्रबुद्ध जनमानस उस नाम को जानना चाहता है और सरकार क्या कार्रवाई कर रही है उसको भी जानना चाहता है?
हरीश रावत ने आगे लिखा कि मेरे संज्ञान में आया है कि 16 तारीख को वनंतरा रिजॉर्ट में एक व्यक्ति आए थे, जो दरमियानी कद के थे जिनके साथ पुलिस स्कॉट भी थी और उनके भी अपने कुछ बाउंसर थे। SIT को यह जानकारी संबंधित लोगों ने दी है। मगर अब भी वह VIP अदृश्य है! कोई तो खोजेगा उस अदृश्य व्यक्तित्व को जिसका उल्लेख VIP के तौर पर अंकिता ने अपने मैसेज में किया है। अंकिता भंडारी को न्याय न मिला तो समझो उत्तराखंड की जनता की बहुत बड़ी हार है। मानवता की हार है। नैतिक मूल्यों की हार है, पाशविक औऱ पैसाचिक ताकतों की विजय है। औऱ इसके लिए सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के सभी नेता जिम्मेदार हैं।
गौरतलब है कि अंकिता ने अपने दोस्त के साथ हुए व्हाट्सएप चैट में साफ कहा था कि रिजॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य उसको किसी वीआईपी गेस्ट के साथ फुल सर्विस देने की बात कर रहा है। अंकिता की हत्या के पीछे भी यही कारण सामने आया था। लेकिन, जांच कर रही SIT की जद से आज भी वह वीआईपी गेस्ट से दूर है जो हत्या का एक कारण माना जा रहा है।