भाजपा ने प्रत्याशी परिवर्तन कर राजकुमार पोरी पर खेला दांव, जनता की पसंद का उम्मीदवार उत्तरा मैदान में : जगमोहन डांगी
पौड़ी : राज्य गठन के बाद से अब तक हुए चार विधानसभा चुनाव में पौड़ी विधानसभा सीट पर पिछली बार मोदी लहर में भाजपा के मुकेश कोली ने पहली बार जीत दर्ज की थी। कांग्रेस ने एक बार फिर पूर्व प्रत्याशी नवल किशोर को मैदान में उत्तरा है। जबकि भाजपा ने इस बार सिटिंग विधायक मुकेश कोली की टिकट काटकर कर राजकुमार पोरी पर दांव खेला हैं। राजकुमार पोरी लगातार क्षेत्र में सक्रिय होने और जनता की पसंद के उम्मीदवार बताए जाते हैं।
राज्य बनने के बाद 2012 में हुए नए परिसीमन के बाद कोट, कल्जीखाल व पौड़ी विकासखंड के ग्रामीण इलाकों व पौड़ी नगर को मिलाकर गठित पौड़ी विधानसभा सीट तभी से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। परिसीमन से पूर्व इस सीट का कुछ हिस्सा श्रीनगर विधानसभा के अधीन आता था। पौड़ी सीट पर वर्ष 2002 में कांग्रेस के नरेंद्र सिंह भण्डारी का कब्जा रहा, जबकि 2007 में कांग्रेस पृष्टभूमि के निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल बेनाम (वर्तमान भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष) ने भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत (वर्तमान गढ़वाल सांसद) को मामूली अंतर से हराया था। इसके बाद वर्ष 2012 में यह सीट कांग्रेस के सुंदरलाल मंद्रवाल ने भाजपा के अचानक टिकट पाने में कामयाब हुए हास्य कलाकार घनानंद को हराकर जीत ली थी और एक बार फिर से पौड़ी में कमल नही ख़िलने दिया था।
2017 में पहली बार पौड़ी में मुकेश कोली के नाम से कमल खिला था। हलांकि इसमें पिछली बार पौड़ी रामलीला ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की लहर ने बड़ी भूमिका निभाई थी। इस बार भाजपा ने लंबे समय से भाजपा के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता आरएसएस के करीबी राजकुमार पोरी को मैदान में उतार कर सही दांव खेला है। पोरी की जनता के बीच अपनी अच्छी पकड़ मानी जाती है। लगातार भाजपा के स्टार प्रचारक पौडी में आकर उनके लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहे है। एक बार फिर कल श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा होनी है।
वही कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर के लिए कांग्रेस की तरफ से कोई बड़ा स्टार प्रचारक डोर टू डोर कैंपेन करने पौडी विधानसभा में नही आया, जबकि समय बहुत कम है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोहर लाल पहाडी भी इस सीट पर तीसरी मर्तबा किस्मत आजमा रहे है। मनोहर लाल पहाड़ी दो बार पहले चुनाव लड़ चुके है। इस बार वह दिल्ली मॉडल को लेकर आम आदमी पार्टी से मैदान में है।