LEOPARD-killed-beby

श्रीनगर : उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल क्षेत्र में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। आनन-फानन में महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद भी इलाके में गुलदार ने एक मवेशी को भी निवाला बनाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्रके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह नौ बजे की है। नौर गांव निवासी लक्ष्मी देवी पुरी (55) पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में महिला को बेस अस्पताल श्रीकोट लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही ने महिला की ली है। इलाके में पहले से ही आधा दर्जन गुलदार सक्रिय है। कई बार गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने की मांग वन विभाग से की है, लेकिन विभाग ने अभी तक इलाके में कोई पिंजरा नहीं लगाया।

कीर्तिनगर रेंज के वन क्षेत्राधिकार बुद्धि बल्लभ ने बताया कि उन्होंने मुख्य वन संरक्षक उत्तराखड को पत्र लिखकर गुलदार को सूट करने की अनुमति मांगी है। साथ ही दो से अधिक पिंजरे भी इलाके में लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कैमरा ट्रैपिंग की मदद भी ली जा रही है।