Woman died during quarantine

Coronavirus (covid-19) : बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुँच रहे प्रवासियों में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले मिलते जा रहे हैं। अभी अभी प्राप्त सूचना के मुताबिक दिल्ली से पौड़ी गढ़वाल के रिखणीखाल विकासखंड के अंतर्गत अपने गांव (रेवा) आई एक महिला की क्वारंटाइन के दौरान मौत हो गई। हालाँकि अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि महिला की मौत कोरोना से हुई है या किसी और वजह से। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के मुताबिक 77 वर्षीय महिला कुछ दिन पहले ही दिल्ली के बुराड़ी से अपनी बहू के साथ उत्तराखंड स्थित अपने गाँव आई थी। दिल्ली से आने के कारण महिला को जूनियर हाईस्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम तक महिला बिल्कुल ठीक थी। लेकिन रात में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और महिला को खून की उल्टियां होने लगी। वहीं, मौके पर ही महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। डॉक्टरों की टीम क्वारंटीन सेंटर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।