सतपुली : जनपद पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक अंतर्गत पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं के ग्राम कुनकुली की एक महिला की गुमशुदगी का मामला सामने आया है । महिला दो दिन से लापता बताई जा रही है. इस संबंध में महिला के पति ने राजस्व उपनिरीक्षक के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई है।
लापता महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी 07 नवंबर सुबह 6:30 बजे स्वास्थ्य ठीक न होने की बात कहकर इलाज के लिए सतपुली बाजार गयी थी। जाने से पहले महिला ने कहा था कि मैं वहां से अपने मायके ग्राम ग्वाडी़, द्वारीखाल ब्लॉक चली जाऊंगी और अगले दिन सुबह वहां से वापस आ जाऊंगी। 07 नवंबर शाम को उन्होंने पत्नी को फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा है। उसके बाद उन्होंने अपनी सास एवं अन्य रिश्तेदारों से सम्पर्क किया, परन्तु सभी ने कहा कि उसकी पत्नी वहां नहीं है। काफी खोजबीन एवं तलाश करने के बावजूद जब महिला का कहीं पता नहीं चल पाया है, तो पति ने क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक से पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर खोजबीन की मांग की है।
वहीं राजस्व उपनिरीक्षक धजवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कुनकुली पट्टी पश्चिमी मनियारस्यूं 1 तहसील पौड़ी के एक व्यक्ति ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके अनुसार महिला बीते 07 नवंबर को सुबह साढ़े 6 बजे अपने घर से यह कहकर गई कि स्वास्थ्य उपचार के लिए सतपुली बाजार जा रही हूं। पति के द्वारा फोन करने पर उसका फोन बंद आ रहा है। अन्य किसी रिश्तेदारों के यहां भी नहीं है। पति ने आज 09 नवंबर सुबह 11 बजे पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला की खोजबीन शुरू कर दी गई है।