देहरादून: आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सेविका, मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के बैनर तले कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार बुधवार को 10वें दिन भी जारी रहा।संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान विधायक उमेश कुमार द्वारा सदन में पूछे गए सवालों पर महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा सीधा जवाब दिया गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सहायिकाओं का मानदेय में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी। जिस कारण प्रदेश की सभी प्रदेश की आंगनबाड़ी सहायिकाओं मे भारी आक्रोश और नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि महालक्ष्मी किट, अंडा, चिप्स, खजूर के लिए करोड़ों रुपए का बजट दिया जा रहा है, लेकिन जो उसको धरातल पर उतार रहा है और विषम परिस्थितियों में दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचा रही है, उनके लिए उनकी मजदूरी तक सरकार के पास नहीं है। इसलिए प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया है कि मंत्री का बयान बहुत ही दुखद है संगठन चाहता है कि मंत्री संगठन से वार्तालाप करें तथा स्पष्ट करें कि उनका यह बयान किन कारणो से दिया गया है। क्या सरकार के पास आंगनबाड़ियों के लिए कोई पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी ने हमारी मांगों पर बिना संगठन के मुलाकात करे ही मुहर लगा दी जोकि सोचनीय विषय है। संगठन ने कहा है कि जब तक महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री अथवा मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हो जाती तब तक संगठन किसी भी हद तक बहिष्कार से नहीं हटेगा।
उन्होंने निम्नलिखित मांगों पर विचार करने की अपील है
- हमारा न्यूनतम मजदूरी को देखते हुये 600 रु प्रतिदिन के हिसाब से 18000 रु मानदेय किया जाए। और सीनियरिटी के आधार पर 15 वर्ष पूरे होने पर प्रतिवर्ष सबका मानदेय बढ़ा दिया जाए।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट होने पर 5 लाख देने का प्रावधान रखा जाए जिससे कि वह अपनी बच्ची कुच़्ची जिंदगी को अच्छे से व्यतीत कर सके।
- जो बहने इंटर पास है और सीनियर होने के उपरांत उनको 50 वर्ष पूरे होने पर उनके मानदेय वृद्धि कर दी जाय।
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गोल्डन कार्ड जारी किये जाएं जिससे उनको सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल पाए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी, प्रदेश संगठन मंत्री मीनाक्षी रावत, प्रदेश महामंत्री रंजीता, अरोड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष विमला पनेरु, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनता भट्ट, प्रदेश सदस्य टिहरी से रामदेव राणा, प्रदेश सदस्य चमोली से कस्तूरबा, प्रदेश सदस्य पौड़ी से बसंती रावत, प्रदेश सदस्य उधम सिंह नगर से अनीता, प्रदेश सदस्य बागेश्वर से विमला कोहली, जिला अध्यक्ष उत्तरकाशी से विजयलक्ष्मी नौटियाल, टिहरी से ममता रतूडी, हरिद्वार से रितेश चौहान, देहरादून पिंकी सिंह, पौड़ी से पूनम कैन्तौरा, रुद्रप्रयाग से सुनीता बडथ्वाल, चमोली से अभिलाषा, चंपावत से मीना बोरा, पिथौरागढ़ से नीमा जोशी, बागेश्वर से भगवती जोशी, उधम सिंह नगर से मनजीत कौर, हल्द्वानी से हेमा लोहनी, ब्लॉक अध्यक्ष विमल पोखरियाल, अर्चना रमोला, उर्मिला, दीपा, बीरो देवी, ममता चौहान, लता वर्मा, नीलम, वंदना सैनी, कविता, आशा भट्ट, रविता चौहान, उषा, सुषमा गोसाई, ज्योति बिष्ट, नीलम पालीवाल, विजयलक्ष्मी आदि मौजूद थे।