अभिरुचि के अनुसार विषय चयन कर कठिन परिश्रम करें: डॉ उनियाल

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल खिर्सू पौड़ी गढ़वाल में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग फॉर गर्ल्स पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ अतुल उनियाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण कर, बैज अलंकरण कर, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

उसके बाद कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक मनोज नेगी द्वारा इस संदर्भ में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएचसी खिर्सू के डॉक्टर अतुल उनियाल ने कहा कि अपनी अभी रुचि के अनुसार कोर्स चुनकर, समर्पण के साथ तैयारी करेगे तो अवश्य सफलता मिलेगी। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी विस्तृत जानकारियां दी।

फार्मासिस्ट प्रदीप रावत ने छात्राओं को डी फार्मा एवं बी फार्मा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा की करियर के तो सैकड़ो विकल्प हैं। परंतु परिश्रम करने के लिए स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है। विशिष्ट अतिथि काउंसलर सपना नेगी ने छात्राओं से कहा कि कक्षा 9 से ही अपनी अभिरुचि के अनुसार विषय चुन लें एवं कक्षा 12 तक समर्पित होकर तैयारी करें। जो भी लक्ष्य चुनते हैं उसके प्रश्न पत्र पैटर्न एवं पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर तैयारी करें। उन्होंने छात्राओं से प्रश्न कर उनके द्वारा चुने गए करियर की जानकारी ली।

शिक्षक राकेश आर्य ने छात्राओं को कैरियर चुनने हेतु आवश्यक जानकारी दी। अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य राम कांडपाल ने कहा कि अपना लक्ष्य हमेशा उच्च रखकर तैयारी करें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत ने छात्राओं को अपने करियर की प्रति सजग रखने के लिए कहा।

प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया, साथ ही कैरियर गाइडेंस के लिए टीम भेजने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जीशान मलिक का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य द्वारा दसवीं एवं 12वीं की छात्राओं को सामान्य ज्ञान की पुस्तक वितरित की गई एवं जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर विद्यालय की ओर से जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में शिक्षक रमेश दत्त डोभाल, अरविंद काला, शरद रावत, रविंद्र रावत, प्रदीप कुमार, प्रवीण बिष्ट, शिक्षिका वंदना रावत, मीना बिष्ट, पूजा जोशी, विजेंद्र सिंह, परमल लिंगवाल, शुभम एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल की प्रधानाध्यापिका शर्मिला पूरी और शिक्षक रविंद्र रावत उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संयोजन प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत एवं संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्य कांडपाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉक्टर रमेश दत्त डोभाल द्वारा विद्यालय परिवार एवं अतिथियों को अपनी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में भोज दिया गया।