Congress candidates for Lok Sabha elections

Loksabha Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने शनिवार रात को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की नौ, तमिलनाडु की सात, महाराष्ट्र की चार, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर, मिजोरम तथा राजस्थान की दो-दो, असम, अंडमान निकोबार, छत्तीसगढ़, मिजोरम और पश्चिम बंगाल की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए।

45 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की जिसमें सबसे प्रमुख नाम पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय का है जिन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से टिकट दिया गया है। अजय राय 2014 और 2019 में भी वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीँ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से टिकट दिया गया है। दिग्विजय सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन उन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से हार का सामना करना पड़ा था।

उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कहना है कि इन दोनों सीट से गांधी परिवार के सदस्यों को चुनाव लड़ना चाहिए क्योंकि स्थानीय जनता की यही मांग है, लेकिन गांधी परिवार या पार्टी की तरफ से आधिकारिक रूप से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है।

उत्तराखंड की बात करें तो कांग्रेस ने हरिद्वार और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीटों पर चौंकाने वाले नामों के साथ प्रत्याशियों की घोषणा की है। कांग्रेस ने भाजपा के मंझे हुए वरिष्ठ प्रत्याशियों के मुकाबले युवा चेहरों के नाम घोषित कर दिए। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के मुकाबले में कांग्रेस ने युवा प्रत्याशी प्रकाश जोशी को मैदान में उतारा है। जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुकाबले में कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे विरेंद्र रावत को प्रत्याशी घोषित किया है। विरेंद्र के राजनैतिक कॅरियर का यह पहला चुनाव है।

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 183 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39, दूसरी सूची में 43 और तीसरी सूची में 56, जबकि चौथी सूची में 45 उम्मीदवार घोषित किए हैं।