पौड़ी : युवा कांग्रेस व एनएसयूआई पौड़ी द्वारा आज एक दिया शहीदों के नाम मुहीम के तहत 6 बजे 6 मिनट के लिए किसान आंदोलन में शहीद हो चुके 60 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई व उनके नाम का दिया जलाया गया और सरकार से आग्रह किया गया कि जल्द अपना अड़ियल रवैया छोड़कर किसान हित में फैसला ले और जो तीन काले कानून सरकार द्वारा बनाए गए हैं उनको जल्द वापस ले।
जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी ने कहा कि काले कानूनों के खिलाफ संघर्ष में शहीद हुए अन्नदाताओं को युवा कांग्रेस का प्रत्येक साथी नमन करता है और सर्कार से मांग करता है कि इन तीनो बिलों का सर्कार वापस ले और किसानों को रहत दे।
प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द इन काले बिलों को वापस ले और किशान भाइयों को राहत पहुंचाए जिस प्रकार से विगत 40 दिनों से किसान आंदोलन में किसान ठंड धूप व बारिश में भी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं उनको जल्द ही राहत दी जाए।
दीया जलाने वालों में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, विधानसभा उपाध्यक्ष संजना गुजराल विधानसभा सचिव पवन गौर सूरज बिष्ट प्रमोद प्रियांश अमित मुकुल नितिन आदि शामिल थे।



