pauri-two-youth-murder

पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के पोखरीखेत के निकट चोरकण्डी गांव में सोमवार रात दो दोस्तों की की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने योजनाबद्ध तरीके से साजिशन इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। बतादें कि सोमवार देर रात पोखरीखेत के निकट चोरकण्डी गांव में दो युवकों के शव एक घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े मिले। इस हत्याकाण्ड को अंजाम देने का आरोप गाँव के ही एक अन्य युवक अजीत पर है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक आपस में दोस्त थे।

इस घटना के बारे में ग्रामीणों ने राजस्व पुलिस को बताया कि सोमवार रात गाँव के तीन दोस्तों रूप सिंह, धीरज सिंह और अजीत सिंह ने एक साथ शराब पी। रूप सिंह और धीरज की शराब के नशे में अजीत के साथ कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद में अजीत अपने घर चला गया। जबकि धीरज और रूप सिंह वहां से धीरज के घर चले गए। जब रूप सिंह रात को घर नहीं लौटा तो अगली सुबह उसकी पत्नी रीना अपने पति को खोजते हुए धीरज के घर पहुंची. रीना ने राजस्व पुलिस को बताया कि धीरज के घर का दरवाजा बाहर से बंद था। उसने दरवाजा खोला तो रूप सिंह (45 वर्ष) और धीरज सिंह (42 वर्ष) के शव जमीन पर पड़े थे। जबकि कीचन में गैस सिलेंडर का पाइप खुला था।

रीना का आरोप है कि अजीत ने उसके साथ हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिया. जिसके लिए हत्यारे ने बड़ा ही शातिर तरीका निकाला था। दोनों युवकों को घर के भीतर बेहोशी की हालत में छोड़कर रसोई गैस का रिसाव किया गया था। इसके साथ ही बिजली की तारों को आपस में जोड़ तोड़ कर इस तरह का प्रयास किया गया कि बिजली जलाते ही शार्ट सर्किट हो सके व घर में आग लग जाए। इसके लिए घर के बाहर से कुण्डी भी लगा दी गई थी ताकि दोनों दोस्त बाहर न भाग सकें। साथ ही दोनों युवकों के मोबाइल फोन भी बाहर फेंक दिए थे। ताकि घर के अन्दर कैद दोनों युवक मदद के लिए किसी को फोन भी न कर सकें। मृतक रूप सिंह का मोबाल फोन घर के बाहर एक गौशाला से प्राप्त हुआ है। दोनों मृतकों का बुधवार को जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम किया गया।

मृतकों के परिजनों व ग्रामीणों ने इस केस की जांच रेगुलर पुलिस से कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी युवक के पिता राजस्व उप निरीक्षक हैं। इस कारण राजस्व पुलिस की जांच में आरोपी को बचाने का प्रयास किया जा सकता है।

राजस्व पुलिस का कहना हा कि धीरज सिंह के कीचन में गैस सिलेंडर का पाइप खुला मिला और कीचन का कुछ सामान भी काला पाया गया। प्रथमदृष्ट्या आग या दम घुटने से मौत प्रतीत हो रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। राजस्व पुलिस ने इस हत्याकाण्ड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।