ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. गुरूवार रात यमुना एक्सप्रेसवे पर एक अज्ञात वाहन ने ट्रक के चालक व हेल्पर को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला कौशांबी के थाना कोखराज क्षेत्र के गांव चक शिवराजपुर निवासी जय सिंह (25) ट्रक में धान की बोरियां लादकर दिल्ली के लिए जा रहा था। साथ में हेल्पर अवधेश कुमार निवासी गांव नगला जादो थाना बिधुना के अलावा गांव न्यासी थाना सैनी जिला कौशांबी निवासी अंकित भी ट्रक में सवार थे।
बृहस्पतिवार रात करीब डेढ़ बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 28 किमी पर गांव फलैंदा के पास ट्रक का अगला टायर पंचर हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रक को बीच एक्सप्रेसवे पर ही खड़ा कर तीनों पंचर लगाने लगे। इसी बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में चालक जय सिंह व हेल्पर अवधेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मियों ने घायल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। शवों की पहचान होने के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मृतक के परिजनों को सूचना देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दो घायल