ramleela-kothari-school

नोएडा: अच्छा इंसान बनने के लिए नैतिक मूल्यों का समावेश अत्यंत ज़रूरी है। ये नैतिक मूल्य यदि बचपन में ही डाल दिए जाएँ तो क्या कहना! अभिनय द्वारा बच्चों को नैतिक मूल्य सिखाना और उनके ज्ञान को बढ़ाना आसान होता है क्योंकि इससे वे उन्हें उम्रभर याद रख पाते हैं।

कोठारी इंटरनेशनल स्कूल नैतिक मूल्यों के महत्व को समझता है, और इसी बात को ध्यान में रखते हुए किंडरगार्डेन के छोटे-छोटे बच्चों ने शनिवार को स्कूल प्रांगण में हिन्दू महाकाव्य ‘रामायण’ का खूबसूरत नाटकीय मंचन किया।ramleela-kothari-schoolबच्चे राम, सीता, दशरथ, हनुमान आदि किरदारों में सजे हुए थे । सभी अभिभावक आनंदित हो रहे थे। कुछ बच्चों का यह मंच पर पहला प्रदर्शन था, पर बचपन तो चिंतामुक्त होता है।

इसलिए बच्चे अपनी-अपनी भूमिका को प्रदर्शित करने के लिए अति उत्साहित थे। बच्चों ने मंच पर रामायण के सात प्रकरणों का मंचन किया। रामायण सिर्फ एक कहानी नहीं है, बल्कि मूल्यों के महत्व को प्रदर्शित करने के लिए एक शैक्षिक माध्यम भी है। आशा है कि बच्चे बड़े पैमाने पर व्यक्तियों, परिवार और समाज के प्रति करुणा और प्रेम का सार्वभौमिक संदेश लागू कर सकें।

ramleela-kothari-schoolछोटे-छोटे बच्चों द्वारा अभिनीत इस प्रशंसनीय रामलीला ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।ramleela-kothari-schoolइस अवसर पर कोठारी इंटरनेशनल स्कूल के ट्रस्टी डॉ. अविनाश गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती मंजु गुप्ता, उपप्रधानाचार्या श्रीमती नीरजा चैतली, K-3 इंचार्ज श्रीमती रुचि बिष्ट आदि ने कार्यक्रम के अंत में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें:

कोठारी इंटरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी