ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास ग्रेटर नोएडा से नोएडा जा रही यूपी रोडवेज की पीली बस एक्सप्रेसवे पर ऐडवेंट कंपनी से करीब एक किलोमीटर पहले सवारी उतारने के लिए रुकी। इसी बीच पीछे से तेज स्पीड में आ रही स्कूटी सीधे बस में जा घुसी। बताया जा रहा है कि इस हादसे में स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस तरह से स्कूटी का आधे से ज्यादा हिस्सा बस के अन्दर घुसा है उसे देखकर दोनों स्कूटी सवारों के बचने की बहुत कम उम्मीद लग रही है।
यह भी पढ़े:
लिखित आश्वासन पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन का आमरण अनशन समाप्त