pm-modi-petrotech-2019

ग्रेटर नोएडा: सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित 13वें अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन में पहुचकर अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी पेट्रोटेक-2019 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्‍यपाल रामनाईक के अलावा कई वीवीआईपी शामिल हुए।  प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सड़क मार्ग से एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा पहुंचे।  पहले प्रधानमंत्री को हेलीकॉप्टर से एक्सपो मार्ट पहुंचना था, लेकिन कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। पीएम मोदी सड़क मार्ग से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए पहुंचे। प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से आने की सूचना पर कई जगहों पर रूट डायवर्जन कर दिया गया, जिस कारण ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर जाम लग लगा।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक्सपो मार्ट व उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उनकी सुरक्षा में एसपीजी, आरएएफ, पीएसी व नागरिक पुलिस के करीब 1,400 जवान तैनात किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने पेट्रोटेक-2019 के उद्घाटन अवसर पर अपने भाषण में कहा कि गैस न केवल व्यापार की चीज है बल्कि लोगों की जरूरत है। सरकार की ओर से सभी को स्वच्छ और रीजनेबल ईंधन भेजने का प्रयास किया जा रहा है।प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल देश में 100 फीसदी विद्युतीकरण का हमारा लक्ष्‍य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऊर्जा देश के विकास की मुख्य कारक है। पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल एनर्जी के क्षेत्र में बदलाव की बयार दिख रही है। ऊर्जा का वितरण, ऊर्जा के स्रोत और ऊर्जा के इस्तेमाल करने के पैटर्न बदल रहे हैं। ये एक ऐतिहासिक बदलाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि पश्चिम से पूरब तक ऊर्जा के उपभोग में बदलाव दिखाई दे रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती 6वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2030 तक वि की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। वि में तीसरे नंबर पर सबसे बड़ा ऊर्जा उपयोग करने वाला देश भारत है और इसमें प्रतिवर्ष पांच प्रतिशत की दर से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस क्षेत्र की प्रमुख एजेंसियां जैसे आईएमए और विश्‍व बैंक ने भी भविष्‍य में ऐसी ही संभावना जताई है।

एनर्जी क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष किसी न किसी हस्ती को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस बार पेट्रोटेक-2019 के दौरान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश मंत्री और एडीएनओसी के सीईओ डॉ.सुल्तान अल अहमद जाबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइफ टाइम अचीवमेंट इंटरनेशनल अवार्ड प्रदान किया।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी 11 को पहुंचेंगे एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा, जिला प्रशासन ने शुरु की तैयारियां