ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करने का वीडियो वायरल होने के बाद प्राधिकरण ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के सचिव को पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सचिव को एक सप्ताह के अंदर नोटिस का जवाब देना है। यही नहीं सचिव के प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गयी है। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रभारी पीके कौशिक प्रभारी महाप्रबंधक (परियोजना) को सौंपा गया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से सचिव की छुटटी होने की पूरी संभावना है।
एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त ने बताया कि शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का प्रबंधन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण करता है। गत तीस मई 2018 को अवकाश प्राप्त खेल अधिकारी राजेश शर्मा को अनुबंध के आधार पर सचिव पद पर तैनात किया गया था। आरोप है कि गत एक फरवरी 19 को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सचिव राजेश शर्मा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। जो पूरी तरह से अनुशासनहीनता व निष्ठाहीनता है। साथ ही आरोप है कि सचिव ने स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में अनेक कोचिंग व प्रतियोगिताएं बिना अनुमति के शुरू कर दी हैं। जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की जा रही हैं। लिहाजा राजेश शर्मा को सचिव पद से हटाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। साथ ही पीके कौशिक को पदभार सौंपा गया है। सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि सात दिन के अंदर जवाब नहीं दिया गया तो अनुशासन व अनुबंधों के उल्लंघन के आरोप में सेवायें समाप्त कर पुलिस में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी गयी है।
यह भी पढ़ें:
नोएडा में दिन दहाड़े बदमाशों ने BMW कार सवार युवक को गोली मारी