noida-firing-case

नोएडा: नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 स्थित DPS स्कूल के पास बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने BMW कार सवार युवक को गोली मारी। गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी NMC अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार युवक की पहचान कारोबारी गौरव कपूर के रूप में हुई है।ghayal-yuvak

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दो बदमाशों ने सोमवार शाम करीब 4 बजे BMW कार सवार युवक को नजदीक से गोली मारकर फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायल युवक को कराया NMC अस्पताल, सेक्टर-31 में भर्ती कराया है। बदमाश युवक को गोली मारकर फरार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

ब्लास्टर XI बनी देवभूमि प्रीमियर लीग (डीपीएल5) की विजेता