vaahan-chor

ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने मंगलवार रात दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वाहन चोरो के पास से चोरी की 2 कारें बरामद हुई हैं। अभियुक्तगण शातिर किस्म के पढे-लिखे वाहन चोर है।

एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि बीते मार्च माह में सेक्टर गामा-2 में रहने वाले डॉ. निजामुद्दीन की नई स्विफ्ट कार चोरी हो गई थी। डॉ. निजामुद्दीन दनकौर क्षेत्र में क्लीनिक चलाते हैं। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस को आरोपियों के बारे में अहम सुराग मिले। कासना कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर मंगलवार देर रात चेकिंग के दौरान डोमिनोज गोल चक्कर के पास से दो आरोपियों को स्विफ्ट कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान डॉ. कपिल वर्मा व राहुल शर्मा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक ब्रेजा कार भी बरामद हुई है, जो एक सप्ताह पहले ही सहारनपुर से चोरी की गई थी। एसपी ने बताया कि आरोपी कपिल वर्मा ने स्वयं को बीईएमएस व एमडी होना बताया है। मेरठ के अस्पताल में प्रैक्टिस करने की बात बताई है। आरोपी राहुल शर्मा पूर्व में डॉ. कपिल वर्मा का ड्राइवर रह चुका है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अभियुक्त अपने परिचितो से गाडी को मांगकर ले जाते थे और इसबीच उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा लेते थे साथ ही गाडी मे जीपीएस ट्रेकर भी लगवा देते थे। और कुछ दिन बाद जीपीएस के आधार गाडी को ट्रैक करके डुप्लीकेट चाबी से गाडी चोरी कर लेते थे।

पूछताछ के दौरान आरोपी कपिल वर्मा ने बताया कि वह सेक्टर गामा-2 निवासी अपने दोस्त डॉ. निजामुद्दीन की स्विफ्ट कार मांगकर ले गया था और उसकी डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी तथा गाड़ी में जीपीएस ट्रैकर लगा दिया था। जिस दिन डॉ.निजामुद्दीन की स्विफ्ट कार चोरी हुई थी, उस दिन आरोपी कपिल वर्मा उनके साथ ही थी। योजना के तहत आरोपी कपिल वर्मा ने अपने साथी राहुल शर्मा को लोकेशन की जानकारी दे दी और राहुल ने डुप्लीकेट चाबी का प्रयोग कर कार चोरी कर ली।

पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त कपिल वर्मा के पास से बीईएमएस/ एमडी की डिग्री मिली है। डिग्री फर्जी है या सही इसकी जाँच की जा रही है। गिरफ्तार कपिल वर्मा ग्रेटर नोएडा के दो अस्पतालों में प्रैक्टिस करता था। गिरफ्तार अभियुक्त कपिल वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा निवासी कस्बा टीकरी छजाना पट्टी थाना दोघट जिला बागपत हाल पता- 16 एवेन्यू गौर सिटी -2 थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर का रहने वाला है जबकि दूसरा अभियुक्त राहुल शर्मा उर्फ शैली पुत्र मेघश्याम शर्मा निवासी एन-544 ए संजय नगर, सैक्टर-23 गाजियाबाद का रहने वाला है। अभियुक्तों के पास से एक बिना नम्बर प्लेट की स्विफ्ट कार तथा एक यूपी नंबर की ब्रेज़ा कार बरामद हुई हैं।