नई दिल्ली: बुधवार को पकिस्तान के विमानों द्वारा भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ की नापाक कोशिश का जोरदार जवाब देते हुए उनके F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद दुर्भाग्यवश सीमापार गिर जाने से पाकिस्तान के चंगुल में फंसे IAF के जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी को लेकर पाकिस्तान सौदेबाजी पर उतर आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी ने एक टीवी चैनल से कहा कि अगर पायलट (विंग कमांडर अभिनंदन) की वापसी से डि-एस्केलेशन होता है, तो पाकिस्तान पायलट को भी लौटने के लिए तैयार है। कुरैशी ने एक और पैंतरा चलते हुए कहा कि इमरान खान भारत के पीएम को फोन करने को तैयार हैं।
हालँकि भारत ने इसका कड़ा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पायलट की जल्द रिहाई होनी चाहिए, सौदेबाजी का तो सवाल ही नहीं उठता है। भारत उम्मीद करता है कि विंग कमांडर के साथ मानवीय व्यवहार किया जाएगा। पुलवामा अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान के किसी नागरिक या सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं किया था, जबकि पाकिस्तान भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर तनाव बढ़ाने का काम कर रहा है। भारत ने कड़े शब्दों में कहा है कि पाकिस्तान हमारे पायलट पर सौदेबाजी न करे और जल्द से जल्द सकुशल वापस लौटाए।
सूत्रों के अनुसार आज शाम 5 बजे बाहर के तीनों सेनाओं के प्रमुखों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है। उधर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी जल्द तनाव खत्म होने के संकेत दिए।
इस बीच भारत-पाक सीमा पर जबरदस्त तनाव जारी है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर उल्लंघन के बीच गुरुवार को तमाम सियासी, कूटनीतिक और रणनीतिक गतिविधियां जारी हैं।
बतादें कि पाकिस्तानी सेना का एक विमान भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश को नाकाम करते हुए हमारे फाइटर एयरक्राफ्ट मिग21 विमान ने उसे वापस खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक विमान को मार गिराया। इस दौरान हमारा एक मिग21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसे विंग कमांडर अभिनंदन कुमार उड़ा रहे थे। विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट से उतरते समय दुर्भाग्यवश पाकिस्तान अधिकृत सीमा में उतर गये। जहाँ से पाकिस्तानी फ़ौज उन्हें कैदकर अपने साथ ले गई। इस दौरान पाकिस्तान से कई वीडियो वायरल हुई। जिनमे पाकिस्तानियों द्वारा विंग कमांडर अभिनंदन कुमार को बुरी तरह से मारते पीटते हुए दिखाया गया। जिसको लेकर पूरे हिंदुस्तान में पाकिस्तान के प्रति जबरदस्त गुस्सा है। लोग पायलट अभिनंदन की जल्द से जल्द सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
पाक ने हमारे सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की, हमारा एक पायलट लापता: विदेश मंत्रालय