rekha-negi

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ खिर्सू की शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी बुधवार को नगर पालिका श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित की गई। शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लाक खिर्सू श्रीमती विनिता मेहरा द्वारा की गई। जबकि संचालन प्रकाश रावत एवं जगदम्बा प्रसाद नौटियाल ने किया।

बैठक में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के भूतपूर्व प्रान्तीय सदस्य सुरेन्द्र सिंह असवाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार एवं अध्यापकों से बेहतर कार्य प्रणाली अपनाते हुए इस सिस्टम को बचाने की अपील की। साथ ही गोष्ठी में पलायन, शिक्षा एवं शिक्षकों के मुद्दे पर बेबाकी से बात रखते हुए इनके समाधान के लिए कारगर नीति बनाने पर जोर दिया गया।

गोष्ठी में उपस्थित धर्मपाल तोमर प्रान्तीय सदस्य, मनोज जुगराण जिला अध्यक्ष, दीपक नेगी जिला मंत्री, विक्रम राणा जिला कोषाध्यक्ष, प्रेम लाल भारती उप शिक्षा अधिकारी खिर्सू, कुजिका प्रसाद उनियाल ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा खिर्सू की अध्यक्ष बनी रेखा नेगी

गोष्ठी के दूसरे सत्र में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा खिर्सू के निर्वाचन हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीमती रेखा नेगी, महामंत्री पद पर विनोद ध्यानी और कोषाध्यक्ष पद पर आनन्द पंवार निर्वाचित हुए। देवभूमिसंवाद.कॉम की ओर से नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ें: 

नोएडा की आशना बिष्ट बनीं फेमिना मिस इंडिया कर्नाटका