पौड़ी गढ़वाल : जिला मुख्यालय पौड़ी के पेक्षाग्रह में मंगलवार को गढ़वाल क्षत्रिय समिति के तत्वावधान में शताब्दी समारोह एवं क्षत्रिय चेतना सम्मेलन का आयोजन किया गया। गढ़वाल क्षत्रिय समिति द्वारा अपने गौरवशाली गठन की 100वीं बर्षगांठ पर पौड़ी में आयोजित सम्मलेन में गढ़वाल से ही नही अपितु दिल्ली, मुम्बई जैसे महानगरों से भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी क्षत्रिय समाजिक संगठनों के लोग पहुचे थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम क्षत्रिय समिति के संस्थापक ज्योतसिंह नेगी को याद किया गया। सम्मलेन के दौरान क्षत्रिय दर्पण पत्रिका का भी विमोचन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि कुँवर अतुल्य प्रताप सिंह जसमौर रियासत, कुँवर भवानी प्रताप टिहरी रियासत, के अलावा प्रमुख उद्योगपति सुंदर सिंह चौहान, प्रखर वक्ता राजनितिन सिंह रावत, केसर सिंह चौहान, डॉ सुनीति रावत, उम्मीद सिंह चौहान, हर्षवती बिष्ट पर्वतोही, आदि वक्ताओं ने क्षत्रियों के इतिहास के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। और समिति को मजबूत करने के लिए क्षत्रिय समाज को एकजुट होने को कहा। समारोह में मोंटोनशरी स्कूल की बालिकाओ द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए।
कार्यक्रम संयोजक जगदीश बिष्ट, कोषाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह, सचिव मोहन सिंह रावत देवभूमि क्षत्रिय सेना के राष्ट्रीय सचिव विजय रावत, उदय सिंह बुटोला आदि वक्ताओं ने नवनिर्वाचित सांसद तीरथ सिंह रावत से भी क्षत्रियों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के लिए संसद में आवाज उठाने की मांग की।
देवभूमि संवाद के लिए जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: