Pauri-Teka-Kansakhet-Ghandiyal road

पौड़ी गढ़वाल : यूँ तो पहाड़ों की ज्यादातर सड़कों का हाल किसी से छुपा हुआ नहीं हैं। परन्तु जब जनपद के व्यावसायिक दृष्टि से जुड़े मुख्य बाजारों/शहरों को आपस में जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल हो तो चिंता का विषय बन जाता है। जिला मुख्यालय पौड़ी से टेका-कांसखेत-घंड़ियाल-सतपुली मोटरमार्ग हाल ही में रिपेयर (डामरीकरण) होने के बावजूद भी जगह जगह उखड़ने लगा है।

उल्लेखनीय है कि बरसों पहले बना पौड़ी-टेका-कांसखेत-घंड़ियाल-सतपुली मोटरमार्ग को साल 2001-02 में पक्का (सीमेंट/कोलतार) किया गया था। परन्तु पिछले कुछ वर्षों से यह मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। सड़क पर जगह-जगह गड्डे बन गए थे। बीते दिसम्बर माह में इसको लेकर कांग्रेस आईटी सेल के जिलाध्यक्ष नितिन रावत द्वारा जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से विभाग को अवगत कराया गया था। जिसके बाद इस मोटरमार्ग पर डामरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है।

नितिन रावत ने बताया कि इसबीच बहुत समय से स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिल रही थी कि सड़क का कार्य अच्छा नहीं है सड़क अभी से उखड़नी शुरू हो चुकी है। परन्तु लोकडाउन होने की वजह से कहीं निकलना संभव नहीं था। काफी समय के बाद बुधवार को जब वह घंड़ियाल से पौड़ी जा रहे थे तो रास्ते में टेका के पास पूरी रोड जहां से डामरीकरण का कार्य अभी कुछ दिन पहले ही हुआ है कुछ दिन बीतने पर ही सड़क अभी से उखड़ने लग गई है। इसकी शिकायत उन्होंने संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता को दे दी है।

इस सड़क पर प्रतिदिन कई वाहनों की आवाजाही होती रहती है भारी भरकम वाहन भी इस सड़क पर काफी चलते हैं जो सड़क चंद दिन पहले बनी और 2 दिन बाद ही उखड़ने लगी है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सड़क के डामरीकरण में किस मात्रा व गुणवत्ता का मैटीरियल प्रयोग हो रहा है तथा कितना समय तक यह सड़क चल पाएगी। नितिन का कहना है इस निर्माण कार्य में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने ने इसकी जाँच की मांग की है। उनका कहना है कि इस सड़क से कई छोटे-बड़े नेता/ अधिकारी आवागमन करते रहते हैं परंतु अभी तक किसी ने भी इस बात की सुध नहीं ली है। उन्होंने सम्बंधित विभाग से इस संबंध में उचित जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

जगमोहन डांगी