सतपुली: नशे का कारोबार अब मैदानी इलाकों से होते हुए उत्तराखंड के गांवों तक फैलने लगा है। बुधवार को उत्तराखण्ड के सतपुली थाना पुलिस ने 173 किलो गांजे के साथ 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीन अभियुक्त संराई खेत, उपरैखाल बैजरों से दिल्ली नम्बर की हौंडा सिटी कार (DL- 3C AK 3713) में अवैध रूप से करीब 173 किलो गांजा लेकर जा रहे थे। जिन्हें चेकिंग के दौरान सतपुली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सतपुली थाना के थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि बुद्धवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दिल्ली नम्बर की एक हौंडा सिटी कार (DL- 3C AK 3713) में बैठे तीन लोग संदिग्ध लग रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। जब उनकी और गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर करीब 173 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ पुलिस में तीनों अभियुक्त जीतू कुमार, पुत्र स्व. प्रीतम सिंह, उम्र 20 वर्ष मुरादाबाद(उ.प्र.), अनिल कुमार, पुत्र भरे सिंह, उम्र 56 वर्ष मुरादाबाद(उ.प्र.), रवि कुमार सागर, पुत्र राजेश कुमार, उम्र 18 वर्ष, मुरादाबाद(उ.प्र.) ने बताया कि वे संराई खेत, उपरैखाल बैजरों से 173 किलो गांजा सस्ते दामों में खरीदकर इसे ऊँचे दामों में बेचने के लिए जा रहे थे।
थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि वाहन को सीज कर लिया गया है तथा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जगमोहन डांगी (देवभूमिसंवाद.कॉम)
यह भी पढ़ें: