food-poisining

देहरादून: उत्तराखण्ड के बागेश्वर जनपद के बास्ती गांव में शादी में खाना खाने से करीब 243 से अधिक घराती और बराती फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए हैं। जिनमे से बीमार दो बच्‍चों की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक पांच वर्षीय बालक पीयूष पुत्र देव सिंह की मौत बेरीनाग सीएचसी में हुई जबकि  दूसरे की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो हुई। बताया जा रहा है कि घायलों में से कई की हालत गंभीर बनी हुयी है।food-poisoning

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बागेश्वर में फूड पाइजनिंग की घटना के बारे में डीएम बागेश्वर से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बीमार  लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हेलीकाप्टर द्वारा  गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों को उपचार के लिए हल्द्वानी लाकर भर्ती कराया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर कुमाऊँ को भी जिलाधिकारी बागेश्वर के निरंतर सम्पर्क में रहने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि फूड पाइजनिंग से बीमार लोगों को उपचार की हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। डीएम बागेश्वर ने बताया कि बीमार लोगों का बागेश्वर के सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क ईलाज किया जा रहा है। गौरतलब है बागेश्वर में एक बारात में खाने से बहुत से लोग फूड पाइजनिंग से बीमार हो गए थे।