inner-wheet-club-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : इनर व्हील क्लब नवीन ग्रेटर नोएडा की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा के पी-4 स्थित कम्युनिटी सेंटर और ग्रैंड माँ प्रीस्कूल एवं डे केयर के परिसर में वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय था प्रकृति की रक्षा करना। क्लब की प्रधान डॉ. शैली गर्ग ने वृक्षों के महत्व को समझाते हुए कहा की हम सबको जल्द से जल्द वृक्षारोपण करना चाहिए क्योंकि हर एक पेड़ वर्तमान प्रदूषित वातावरण में समाज को अत्याधिक लाभ देगा।inner-wheet-club-greater-noida

उन्होंने कहा की वृक्षारोपण की आवश्यकता और उनके अस्तित्व के बारे में भी जागरूकता फैलानी चाहिए। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की सदस्य श्रीमती अनीता सिंगला, डॉ. सुनैना गुप्ता, सोनिका सैनी, मंजू गुप्ता, सरिता, सविता आनंद एवं मधु अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।