बोलेरो

चंपावत: उत्तराखण्ड पर न जाने किसकी नजर लग गई है, हालाँकि पहाड़ों मे सड़क हादसे पहले भी होते रहते थे परन्तु इस साल यहाँ कुछ ज्यादा ही सड़क हादसे हो रहे हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा से चंपावत आ रही एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर अचानक गहरी खार्इ में जा गिरी। सूचना के अनुसार इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गर्इ है। जबकि, छह लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बोलेरो मे 10 लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, आपदा और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस एवं आपदा टीम स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खार्इ से बाहर निकालने में लगी हुई है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अन्य घायलों को भी जिला अस्पताल लाया जा रहा है। बताया जा रहा कि दुर्घटना के वक्त बोलेरो चालक ने कूद कर जान बचाई।

यह भी पढ़ें: 

इंडिगो कार खाई में गिरी, महिला की मौत; 6 बच्चों सहित 10 लोग घायल